Polytechnic kya hai

Polytechnic Kya Hai

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको पॉलिटेक्निक क्या है (Polytechnic kya hai) और पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

10th के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स को यही समस्या होती है की आगे जाकर क्या करे जिससे कम समय में एक बेहतर करियर बन सके। लेकिन भविष्य में आपको किस क्षेत्र में जाना है ये तय करने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है की आपकी रुचि किस क्षेत्र में है।

अगर आप दसवीं के बाद किसी टेक्निकल कोर्स में जाना चाहते हैं और कम समय में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक (Polytechnic) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) का नाम सुनते ही स्टूडेंट्स के मन में इससे जुड़े कई सवाल आने लगते हैं जैसे Polytechnic kya hai (What is Polytechnic in hindi), पॉलिटेक्निक के लिए योग्यता क्या है (Eligibility criteria for Polytechnic), पॉलिटेक्निक कैसे करें (How to do Polytechnic) , पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे लें (Admission Process for Polytechnic) , Polytechnic Course की Fees, पॉलिटेक्निक कोर्स कितने साल का होता है, पॉलिटेक्निक के बाद बी.टेक कैसे करें, इत्यादि।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको पॉलीटेक्निक से जुड़े हर सवाल का जबाब मिल जायेगा। तो आइए जानते हैं पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) के बारे में विस्तार से।

 

Polytechnic kya hai (पॉलिटेक्निक क्या है)

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) एक टेक्निकल एंट्री लेवल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा (diploma) कोर्स है।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र की इस पॉपुलर कोर्स को 10th या 12th पास करने के बाद किया जा सकता है। हालांकि, इसका मतलब ही इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering) होता है।

पॉलिटेक्निक पूरे 3 साल का कोर्स है। अगर आप 10वीं के बाद Polytechnic करते हैं तो आपको उसे पूरा करने में 3 साल लगेंगे और यदि आप 12वीं के बाद करते हैं तो इस कोर्स को करने में 2 साल लगेंगे।

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज और ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वे जूनियर लेवल इंजीनियर बन सके।

Polytechnic की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस कोर्स को करने के बाद आप सीधा B.Tech के 2nd year में डिग्री के लिए apply कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ योग्यता होनी जरूरी है तभी आप एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

 

Polytechnic का क्या मतलब होता है?

Polytechnic दो शब्दों (Poly+Technic) से मिलकर बना हुआ है, जहां Poly का मतलब है– बहुत सारे और Technic का मतलब है– तकनीक।

Polytechnic= Poly+Technic

इसका मतलब पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के अंतर्गत बहुत सारे टेक्नोलॉजी रिलेटेड कोर्स और Branch होते हैं जिसे स्टूडेंट्स अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।

पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग के सारे ब्रांच का डिप्लोमा कोर्स मौजूद है।

 

Polytechnic के लिए योग्यता (Eligibility Criteria For Polytechnic)

 

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) में अनेक प्रकार के courses कराए जाते है जिसमे अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता होती है।

पॉलिटेक्निक करने की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल (10th) है और अधिकतम योग्यता स्नातक (graduation) है। अपनी योग्यता के अनुसार आप पॉलिटेक्निक के अंतर्गत  किसी भी डिप्लोमा कोर्स के लिए apply कर सकते हैं।

सामान्य रुप से 10वीं, 12वीं और स्नातक पास candidate ही पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के प्रवेश परीक्षा (entrance exam) के लिए योग्य होते हैं।

अगर कोई कैंडिडेट Polytechnic से engineering करना चाहे तो उसका साइंस स्ट्रीम से 10वीं पास होना जरुरी है। वंही अगर कोई 12वीं के बाद Polytechnic से इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहे तो उसे 12th पास होना अनिवार्य है Physics, Chemistry और Maths सब्जेक्ट्स से।

अगर आपके पास निम्न योग्यता है और आप पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) क्लियर करना होगा। अगर आप इस exam को क्लियर नहीं कर पाते हैं तो आपको government college नहीं मिलेगा और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा जिसकी फीस काफी ज्यादा होती है।

जो स्टूडेंट्स अभी 10th या 12th की पढ़ाई कर रहे हैं वो भी पॉलीटेक्निक (Polytechnic) के लिए फॉर्म भर सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। अगर पास हो गए तो आपके 10th या 12th के रिजल्ट आने पर आपको एडमिशन मिल जाएगा।

 

Polytechnic के लिए योग्यता नीचे दिए गए है

  • कैंडिडेट का 10th या 12th पास होना अनिवार्य है।
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपके कम से कम 35% मार्क्स होने जरूरी है Science, Maths और English सब्जेक्ट में।
  • इस कोर्स को graduation के बाद भी किया जा सकता है।

 

Polytechnic Kaise kare

अगर आप कोई diploma course करने का सोच रहे हैं तो पॉलिटेक्निक का विचार सबसे पहले आपके मन में आया होगा और आप ये जरूर जानना चाहेंगे की पॉलिटेक्निक कैसे करें (Polytechnic Kaise kare)

आज के समय में Polytechnic और Diploma जैसे कोर्स करना लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह कम समय में हो जाता है और इसके बाद जॉब भी मिल जाती है। इन courses में admission आपको तभी मिल सकती है जब आपके पास कॉलेज/ संस्था के अनुसार योग्यता होगी।

तो आपको बता दें कि Polytechnic की पढ़ाई आप तभी कर सकते है जब आपने 10वीं या 12वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो।

कुछ कॉलेज मेरिट के आधार पर भी एडमिशन देती है, इसलिए आपको 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे परसेंटेज लाने होंगे। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में admission के लिए एंट्रेंस एग्जाम CET (Common Entrance Test) देना पड़ता है और उसे पास करने के बाद ही एडमिशन मिलता है।

पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग की कुछ branch ऐसी भी है जिनमें 12वीं के स्टूडेंट्स को लेटरल एंट्री मिल सकती है। इसका मतलब है कि उन्हें 1 साल के कोर्स में छूट दी जाती है जिससे उन्हें इंजीनियरिंग डिप्लोमा 3 साल की जगह 2 साल ही करना होता है।

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) में इंजीनियरिंग डिप्लोमा को Group A में रखा गया है। इसलिए इंजिनीरिंग करने के लिए आपको Polytechnic का Group A से ही फॉर्म भरना होगा।

अगर किसी कैंडिडेट को पॉलिटेक्निक से D Pharma करना हो तो उसे PCB या PCM से 12th पास करना होगा। Diploma in Pharmacy को Group E में रखा गया है। इसलिए जिन्हें D Pharma करना हो वो फॉर्म भरने के दौरान Group E ही चूज करें।

Group C और D में वो कोर्सेज आते हैं जिन्हें आर्ट्स स्ट्रीम और साइंस स्ट्रीम दोनो के स्टूडेंडस अपनी पसंद अनुसार कर सकते हैं। इसमे वोकेशनल (जैसे-फैशन डिजाइनिंग, गारमेंट टेक्नोलॉजी, इत्यादि) और प्रोफेनल दोनो courses आते हैं।

 

Polytechnic में एडमिशन कैसे लें?

दोस्तों, अभी तक हमने जाना कि पॉलिटेक्निक क्या है (Polytechnic kya hai) और उसकी योग्यता क्या होनी चाहिए। अब हम जानेंगे कि Polytechnic me admission kaise le.

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

10वीं या 12वीं पास हो

सबसे पहले आपको 10वीं या 12वीं की पढ़ाई 35 % नंबर के साथ पूरी करनी होगी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

Entrance exam के लिए तैयारी करें

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको 10वीं में साइंस, मैथ्स और इंग्लिश जैसे विषयों पर अधिक ध्यान देना होगा।

Application फॉर्म फिल करें

पॉलिटेक्निक के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पहले आप ऑनलाइन फॉर्म भरें।

फॉर्म फिल करने के लिए पहले पॉलिटेक्निक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि डालकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें। फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और समय समय पर वेबसाइट विजिट करते रहे जिससे एडमिशन समन्धित सारे अपडेट्स आपको मिलते रहे।

एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exam) दें

हर स्टेट में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन करवाने के लिए अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं। उन एग्जाम्स को दें और अच्छा रैंक लाए जिससे आपको बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज मिल सके। CET (Common Entrance Test), JEXPO, VOCLET, Delhi CET, JEECUP, इत्यादि जैसे पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है।

काउंसलिंग के लिए अप्लाई करें

एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद काउंसलिंग शुरु होते ही आपको अपने रैंक के आधार पर काउंसलिंग करवानी होगी। इसके बाद ही ये decide होगा की आप कौन से कॉलेज में एडमिशन लेंगे।

एडमिशन प्रॉसेस (Admission Process)

काउंसलिंग के वक्त अगर आपको किसी अच्छे कॉलेज में सीट अलॉट हो जाती है तो आप फीस जमा करके उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। और यदि आपको कोई कॉलेज नहीं मिले काउंसलिंग के दौरान तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।

 

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course)

दोस्तों, अब हम बात करने वाले हैं कि पॉलिटेक्निक में कितने कोर्स होते हैं या Polytechnic में कितने Branch होते हैं।

पॉलिटेक्निक में कई सारे courses होते हैं जिनसे आप एक बेहतर कैरियर बना सकते है। इनमे से कौन सा कोर्स करना है ये आप काउंसलिंग के दौरान चुन सकते है।

पॉलिटेक्निक कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • Diploma in Electrical Engineering- इस कोर्स में बिजली (electricity), ट्रांसफॉर्मर (transformer), आदि के उत्पादन के बारे में और इनका ट्रांसमिशन कैसे होता ये सिखाया जाता है।
  • Diploma in Chemical Engineering – इस  कोर्स में रासायनिक प्रतिक्रिया (chemical reaction) और रासायनिक प्रक्रिया (chemical process) के बारे में बताया जाता और अनेक प्रकार के रसायनों के उत्पादन से संबंधित जानकारी स्टूडेंट्स को दी जाती है।
  • Diploma in Mechanical Engineering – इस कोर्स में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ी जानकारी जैसे कि तरह तरह के मशीन के बारे में, थर्मोडायनामिक्स (Thermodynamics), मसीनो के काम और उनके सिद्धांत, भौतिकी (Physics), इंजीनियरिंग ग्राफिक्स,आदि से संबंधित जानकारी दी जाती है।
  • Diploma in Civil Engineering – इस कोर्स में मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में सिखाया जाता है। साथ ही रोड, बिल्डिंग, पुल, बांध, इत्यादि के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, और रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाती है।
  • Diploma in Computer Science Engineering – इस कोर्स में कंप्यूटर के  सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और प्रोग्रामिंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में मुख्यतः कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित जानकारी हमे मिलती है।
  • Diploma in Software Engineering
  • Diploma in Electronics Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Mass Communication
  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Interior Designing
  • Laboratory technology mechanical engineering
  • Medical Laboratory Technology

 

पॉलिटेक्निक कोर्स फीस (Polytechnic Fees)

पॉलिटेक्निक के फीस की बात की जाए तो इसमें बहुत ज्यादा वेरिएशन देखने को मिलता है सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों के बीच।

सरकारी कॉलेजों में polytechnic की फीस लगभग ₹10,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष होती है। हालांकि, यह कॉलेज और पॉलिटेक्निक के कोर्स पर निर्भर करता है।

प्राइवेट कॉलेजों की फीस काफी ज्यादा और अलग-अलग होती है कोर्स और कॉलेज के हिसाब से। यदि एवरेज फीस की बात करें प्राईवेट कॉलेजों की तो यह 1.5 lakhs से 3 lakhs प्रति वर्ष तक होती है।

किसी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक्यूरेट फीस जानने के लिए आप अपने राज्य के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

पॉलिटेक्निक में करियर स्कोप क्या है?

पॉलीटेक्निक करने के बाद अगर आप चाहे तो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहें तो अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है उसी क्षेत्र में जिसमें आपने पढ़ाई की है।

पॉलीटेक्निक के बाद आप कई सारे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे –

  • रेलवे में जूनियर इंजीनियर के तौर पर
  • NTPC
  • एयरफोर्स या मिलिट्री में टेक्निकल जॉब
  • LDC (लोअर डिविजनल क्लर्क)
  • JSA (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट)
  • बैंक
  • नेवी, इत्यादि।

पॉलीटेक्निक करने के बाद आपको कई सारी कंपनियां नौकरी के लिए अवसर प्रदान करती है जैसे –

  • टाटा मोटर्स
  • महिंद्रा
  • बजाज
  • मारुति सुजुकी
  • रिलायंस
  • टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
  • GMR ग्रुप
  • होंडा
  • PSU की सभी कंपनियों में नौकरी
  • BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड),
  • GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड), इत्यादि।

 

पॉलिटेक्निक करने के फायदे

पॉलीटेक्निक करने के कई सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ नीचे दिए गए है

  • आप Polytechnic डायरेक्ट 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते है।
  • पॉलीटेक्निक (Polytechnic) करने के बाद आपको एक टेक्निकल सर्टिफिकेट मिल जाता है कम समय मे एक अच्छी जॉब मिल जाती है।
  • इसे करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं और इस पद की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप कई अन्य सरकारी पदों जैसे लोको पायलट, टेक्निकल असिस्टेंट, आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है और यह काम समय में हो जाता है।
  • पॉलीटेक्निक से आप अपनी पसंद के वोकेशनल, टेक्निकल और प्रोफेसनल कोर्स के साथ-साथ स्किल डेवलोपमेन्ट से संबंधित कोर्स भी कर सकते हैं।
  • इसकी खास बात यह भी है कि पॉलीटेक्निक/ डिप्लोमा किए हुए स्टूडेंट्स हर उस सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्हें इंटरमीडिएट किए हुए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
  • पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद अगर आप बी.टेक करना चाहें तो डायरेक्ट 2nd year में आपको एडमिशन मिल जाएगा।
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद जब आप इंजीनियरिंग की डिग्री की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो यह आपके लिए काफी आसान हो जाता है क्योंकि ज्यादातर विषय आप पहले से ही डिप्लोमा में पढ़े हुए होते हैं।

 

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने Polytechnic kya hai, Polytechnic कैसे करें, पॉलिटेक्निक करने के फायदे, पॉलिटेक्निक करने की योग्यता, पॉलिटेक्निक कैसे करें, पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे ले, इत्यादि के बारे में जाना। आशा करते हैं कि आपको Polytechnic kya hai और उससे जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट से मिल गई होगी।

अगर फिर भी आपके मन में Polytechnic से जुड़े कोई को सवाल रह गए हो जिन्हें हम इस पोस्ट में कवर ना कर पाए हो तो आप बेझिझक comment Section में पूछ सकते हैं।